भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काम कोई ठोस हो स्वप्निल नहीं / बाबा बैद्यनाथ झा
Kavita Kosh से
काम कोई ठोस हो स्वप्निल नहीं
दिल लगाकर जो करे मुश्किल नहीं
डूबता ही जा रहा मझधार में
दीखता है दूर तक साहिल नहीं
जोश जज़्बा ले सदा आगे बढ़ें
कौन कहता है मिले मंजिल नहीं
इल्म कोई सीखना हो सीख लें
सोचिए मत आप हैं क़ाबिल नहीं
हो फ़रेबी आदमी 'बाबा' कभी
चाह ले जो हो उसे हासिल नहीं