भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काम देगी नहीं दिल्लगी छोड़ दो / विकास
Kavita Kosh से
काम देगी नहीं दिल्लगी छोड़ दो
इस नए दौर में बन्दगी छोड़ दो
कल मिला आइना बोलकर ये गया
यार अपनी कहीं सादगी छोड़ दो
इक नया हो सफ़र हो नई रौशनी
है गुज़ारिश यही तीरगी छोड़ दो
कुछ परेशान हूँ एक दरिया मुझे
मुस्कुरा के कहा तिश्नगी छोड़ दो
आज हालात ऐसे मेरे हो गए
लोग कहने लगे ज़िंदगी छोड़ दो