भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काम नहीं रुकता / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहा एक दिन दाल बहन ने,
छुट्टी आज मनाऊँगी।
किसी थाल में चावल के संग,
आज नहीं मैं जाऊँगी।

चावल बोला, " अरी निगोड़ी,
क्यों घमंड इतना करती,
बोली है तरकारी मुझसे,
हर दम साथ निभाऊंगी। "

क्यों डरते हो चावल भैया,
मैं तेरी हमराही हूँ,
बहन कढ़ी भी यह बोली है,
काम तुम्हारे आऊँगी। "

कभी किसी के बिना जगत का,
काम नहीं रुकता भाई।
एक छोड़ दे साथ अगर तो,
मदद दूसरे से आई।