भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काम पड़ा है / महेश उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो अदद थकान के
पहाड़ों के बीच
घाटी-सा काम पड़ा है

कमरे के चेहरे पर
         आब नहीं
अधजले उदास कई क्षण पड़े
इधर-उधर
जिनका कोई कहीं
         हिसाब नहीं

चाँदी के तारों से
कसा हुआ दिन
कितना मायूस खड़ा है ?
घर भर में काम पड़ा है ।