भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काम पैसे से क्या नहीं होता / रोशन लाल 'रौशन'
Kavita Kosh से
काम पैसे से क्या नहीं होता
फिर भी पैसा ख़ुदा नहीं होता
वो अगर बेवफ़ा नहीं होता
ख़ुद से मैं आश्ना नहीं होता
आदमी-आदमी बराबर है
कोई छोटा-बड़ा नहीं होता
आ निकलता हूँ तेरे कूचे में
जब कोई रास्ता नहीं होता
जो मुहब्बत में जान देता है
मर के भी वो फ़ना नहीं होता