काम रहता है हर घड़ी ग़म से
दूर रहती है हर खुशी हम से
आप क्या हम से रूठ जाते हैं
रूठ जाती है ज़िन्दगी हम से
इस क़दर ग़म न दे मुझे ऐ दोस्त
मर न जाऊं मैं शिद्दते-ग़म से
आ गये हैं वो बज़्म में 'रहबर'
पड़ गए हैं चराग़ मद्धम से।
काम रहता है हर घड़ी ग़म से
दूर रहती है हर खुशी हम से
आप क्या हम से रूठ जाते हैं
रूठ जाती है ज़िन्दगी हम से
इस क़दर ग़म न दे मुझे ऐ दोस्त
मर न जाऊं मैं शिद्दते-ग़म से
आ गये हैं वो बज़्म में 'रहबर'
पड़ गए हैं चराग़ मद्धम से।