भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कायर-2 / अखिलेश श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
मैं जात का कोरी हूँ
बिना थके दिन भर
बाभनों के खेतों को पानी पिलाता हूँ
एक पल में इतना वीर हूँ
कि पहलवान जुलाहो को
चित्त कर देता हूँ
अगले ही क्षण इतना कायर
कि लूले बनिये का पैर दबाता हूँ।