भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काला पैसा / तारादत्त निर्विरोध
Kavita Kosh से
गीदड़ के घर एटहोम में
पहुँचे सारस भाई,
खाने-पीने लगे अचानक
बिल्ली भागी आई।
बोली-ठहरो, कुछ मत खाना
यह आयोजन ऐसा,
खर्च हुआ जिसमें गीदड़ का
सारा काला पैसा!
-साभार: बालसखा, 1954