भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काला राक्षस-15 / तुषार धवल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहाँ है आदमी ?


यह नरमुंडों का देश है

डार्विन की अगली सीढ़ी --

प्रति मानव

सबके चेहरे सपाट

चिंतन की क्षमताएं क्षीण

आखें सम्मोहित मूर्छा में तनी हुई

दौड़ते दौड़ते पैरों में खुर निकल आया है

कहाँ है आदमी ?

प्रति मानव !