भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काला राक्षस-6 / तुषार धवल
Kavita Kosh से
तुमने काली अंगुलियों से गिरह खोल दी
काली रातों में
इच्छाएँ अनंत असंतोष हिंसक
कहाँ है आदमी ?
उत्तेजित शोर यह
छूट-छिटक कर उड़ी इच्छाओं का
गाता है
हारी हुई नस्लों के पराभूत विजय-गीत
खारिज है कवि की आवाज़
यातना की आदमख़ोर रातों में
एक गीत की उम्मीद लिए फिर भी खड़ा हूँ
ढेर गिनता
पूरब को ताकता
तुमने काली अंगुलियों से गिरह खोल दी
काली रातों में
खोल दिया सदियों से जकड़े
मेरे पशु को उन्मुक्त भोग की लम्बी रातों की हिंसा में