Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 13:10

काला / नासिर अहमद सिकंदर

काला धब्बा
एक रंग पर फिदा कह रहे
काला इतिहास
संस्कृति के प्रणेता
काला अध्याय भी
कह रहे कुछ
काले बादल तो छा ही गए फिदा ।