भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काला / संतोष अलेक्स
Kavita Kosh से
					
										
					
					एक बार
सब रंग इकट्ठे हुए
लाल
नीला
हरा
पीला
सफ़ेद
काला ज़रा देर से आया
पर 
इतनी हड़बड़ी में था वह
कि दूसरों से जा टकराया
अब 
किसी भी रंग को
पहचान पाना मुश्किल था ।
 
अनुवाद : अनिल जनविजय
	
	