भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कालीबंगा-१ / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सदा ही
गूंगे थोड़े ही थे
यह खंडहर
कालीबंगा के
टीलों में
जो पडे़ हैं दबे हुए ।

यहां भी थे
विवाह के गीत
बजती थीं थालियां
निकलती थीं बारातें
और गाई जाती थीं लोरियां
आती थीं बारातें
बिहाई जाती थी छोरियां ।

रीत यहां भी थी
प्रीत की ।

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"