Last modified on 11 जून 2010, at 23:56

कालीबंगा: कुछ चित्र-5 / ओम पुरोहित ‘कागद’

कहाँ राजा कहाँ प्रजा
कहाँ सत्तू-फत्तू
कहाँ अल्लादीन दबा
घर से निकलकर

नहीं बताता
थेहड कालीबंगा का

हड्डियाँ भी मौन हैं
नहीं बताती
अपना दीन-धर्म।


राजस्थानी से अनुवाद : मदन गोपाल लढ़ा