काली तितली / लिअनीद गुबानफ़ / वरयाम सिंह

तो क्या भेंट करोगी हमें ये सुरा ?
मर्गारेट के फूलों की सस्ती पीड़ा ?
वनस्पति घी पर जलती दॊ अदद अफ़वाहें ?
लाइलैक, जिसने पीठ कर रखी है हमारी तरफ़ ?
प्यार की फटकार सुनाता हूँ नोटबुक में
फटकार सुनाता हूँ शराबख़ाने से बाहर निकली वेश्याओं को ?
आँसुओं से भरी मेरी आँखें ऐसी ही रहेंगीं ।
और नीला कमरबन्द कस नहीं पाएगा गले को ।
तो क्या भेंट करेंगे हमें ये आकाश,
जब हम होंगे ही नहीं उनकी छत्र-छाया में ।

मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह

लीजिए, अब यही कविता मूल रूसी भाषा में पढ़िए
            Леонид Губанов

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.