भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काव्यालोचना / शिरीष कुमार मौर्य
Kavita Kosh से
एक रास्ते पर मैं रोज़ आता-जाता रहा
अपनी ज़रूरत के हिसाब से उसे बिगाड़ता-बनाता रहा
अब उस पर श्रम और सौन्दर्य खोजने का एक काम लिया है
सार्थक-निरर्थक होने के फेर में नहीं पड़ा कभी
जीवन और कविता में जो कुछ जानना था
ज़्यादातर अभिप्रायों से जान लिया है