Last modified on 31 मार्च 2017, at 12:14

काश, तुम जान पाते / आभा पूर्वे

कौन कहता है कि
रात भर बाहर खड़े
पाले की चुभन से
सिर्फ
तुम ही बिंधते रहे
काश तुम यह भी जान पाते
कि
इस जलती हुई
लकड़ी के पास
तुम्हें
याद करती अकेली बैठी
मैं भी
कितनी सर्द-सर्द
होती रही, होती रही ।