भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काश बनाने वाले ने मुझे किताब बनाया होता / मोहसिन नक़वी
Kavita Kosh से
काश बनाने वाले ने मुझे किताब बनाया होता
वो पढ़ते पढ़ते सो जाती मुझे सीने से लगाया होता
मैं उसके गम में रोता और रोता ही जाता
उस ने चुपके से मुझे सीने से लगाया होता
उस को दास्तान सुना सुना के थक सा गया
काश उस ने भी मुझे हाल-ए-दिल सुनाया होता
मैं उस का नाम लेता और सुबहो शाम लेता था
है अफ़सोस उस ने मुझे एक बार बुलाया होता
मैं उस की खातिर तड़पता रहा शाम ओ सहर 'मोहसिन'
अरमान न होता गर उसने एक आंसू ही बहाया होता