Last modified on 6 सितम्बर 2016, at 05:11

काश ये मुमकिन हो / निधि सक्सेना

क्या मुमकिन है
कि मैं मुझसे छिटक जाऊँ
तुम तुमसे...

न पैरहन में सिलवटों की फ़िक्र हो
न लम्हों के दायरों का होश रहे...

न गलियारों में कोई साये हों
न मंजिलों की तलाश रहे...

बस तुम रहो और मैं रहूँ
बेसबब और
बेशुमार...