भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किंतु छलूँ क्यों अपने को फिर / अज्ञेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किन्तु छलूँ क्यों अपने को फिर?
दानव की छाया में अपनी हार छिपाऊँ?
मैं ही था वह, तेरी पूजा को चिर-तत्पर,
क्यों इस स्वीकृति से घबराऊँ?
मैं हूँ दलित, किन्तु जीवन आरम्भ तभी तब जाएँ छले!
इन्दु-तुल्य शोभने, तुषार-शीतले!
मेरे लिए आज तू पुंजीभूता तड़पन;
फिर भी मेरा मस्तक गौरव-उन्नत!
अथक प्रयोगों में ही बसता जीवन...
साहस को करती है हार प्रमाणित!
मम विजयी पीड़ा की व्यंजक, अरी पराजय-प्रोज्ज्वले!
इन्दु-तुल्य शोभने, तुषार-शीतले!

लाहौर किला, 15 मार्च, 1934