भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितना कुछ / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
कितना कुछ रह गया
तुम्हारा मेरे पास
सारा का सारा ही शायद
जबकि खड़े हो तुम दूर
अलग व्यक्तित्व बने
अजनबी,निर्लिप्त
क्या कुछ भी शेष नहीं रहा
मेरा तुम्हारे पास
मैं तो इतना इतना रह गयी हूँ तुम्हारे पास कि
जरा भी नहीं बची हूँ
खुद के लिए।