भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितना मुश्किल है / अवतार एनगिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

सभी जानते हैं
कि शहर अब जंगल है
जिसमें भटकते हैं
आदमीनुमा भूत
या भूतनुमा आदमी

हर भूत के सर पर
एक-एक शिला है
हर मुर्दे को
वक़्त से गिला है

जलते अंधेरे की लौ में
भुतहा परछाईयों ने
बुना है
असंख्य धागों का जाल
जिसमें फंसे छटपटाते हैं
एक अदद औरत
एक अदद आदमी

एक जाल के चारों तरफ
घूमते-नाचते हैं
दुकानदारों के बिल
बैंकों के कर्ज़े
'पॉऊंड ऑफ फ्लैश' मांगते शाईलार्क
मशालधारी मसीहे,
मार्ग,
वायदे
और आर्ट-पेपर पर छपे सपने

ऐसे में
कितना मुश्किल है
इस व्यूह में घिरे बौखलाए आदमी से
या रसोईघर में हलकान होती औरत से
संवाद स्थापित करना।