भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितनी-कितनी बार / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितनी-कितनी
बार किया था
मौसम ने आगाह
हम ही तो ना माने

तस्वीरों में
रंग तुम्हारे
अनजाने ही आये
सपनों में
संकेत तुम्हारे
जाने कब थे पाए
फूल बिना
कुछ उगती गंधें
कैसे हुयी
अथाह
हम ही तो ना जाने

नयन झील
के दीप हुए
जाने कब
नाम तुम्हारे
कब अधरों के
शब्द लगे ढलने
गीतों में सारे
फागुन बिन ही
रंगों भीगी
मन की कोरी चाह
अब माने ना माने

कितनी-कितनी
बार किया था
मौसम ने आगाह
हम ही तो ना माने