भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितनी सरलता से / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{{KKCatK​​ avita}}

कितनी सरलता से
चली जाती है तू
असभ्यता और सभ्यता के ​​
मिलन बिंदु पर
निर्वस्त्र होती हुई
जैसे प्रसव पीड़ा की
बेचैनी को याद करती
तेरी आत्मा
इस मांसावरण को चीर
नूतन रूप
धारण करना चाहती हो।

एंजलीना जोली - 2