भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितने तुम अनुपम अति सुन्दर / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग भूपाली-ताल त्रिताल)
कितने तुम अनुपम अति सुन्दर सकल विश्व में हो सारे।
तुम अनन्त अमृतमय मधुमय जाके जीवन-धन प्यारे।
तुम्हीं विश्वमय, सभी विश्व है एक तुम्हींसे सना हुआ।
एक-एक अणु अखिल विश्वका तुम्हरे अणुसे बना हुआ॥