भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितने सूर्योदय अंकित इस गोरी देह पर / विजय सिंह नाहटा
Kavita Kosh से
कितने सूर्योदय अंकित इस गोरी देह पर
अंतर में दबाए कितनी पूर्णिमाएँ
आकुल अधरों से फूटती मौन प्रार्थनाएँ
दफन सूने रेतीले विराट में
रह रह अनाम संगीत बन गूंजती
रात के निचाट एकांत में
विस्मय कि रंग नहीं बदलते,
न मिज़ाज ही छोड़ते
ये रेतीले धोरे नित्य नवैले:
आज तलक एकनिष्ठ धूसर; मटमैले
निष्कलुष ताज़ा प्रेम: अनभोगा सा लिपटा
गोया, अनादि से
आतापना में डूबा एक चिर योगी: अजातशत्रु
ज्यों समूची सृष्टि को बनाए धूणी:
ये मृत्युंजय थार।