भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किताबें / गौरव गुप्ता
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
प्रेम में
सिर्फ़ फूल मत देना
देना किताबें भी
किताबें जिनके बीच
रखा जा सके सुरक्षित
सूखते फूल को
किताबें सिर्फ़
फूल नहीं बचातीं
खो जाने से
वे बचा लेती हैं
प्रेम की
विस्मृति भी