भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किताबें / निशान्त जैन
Kavita Kosh से
अकेलेपन की सच्ची साथी, होती भाई किताबें,
ज्ञान का सागर घुमड़-घुमड़कर ढोती भाई किताबें।
सारी मुश्किल-सवाल सारे, पलभर में निपटाएँ,
हरपल-हरदम साथ निभाकर, सचमुच मन को भाएँ।
कहती मुझमें ही खो जाओ, करना नहीं बहाना,
अजब-अनोखी दुनिया का मैं, दूँगी नया खजाना।
जो कुछ भी तुम जान न पाते, सबका भेद बताऊँ,
बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, सबका ज्ञान बढ़ाऊँ।
पर्वत-नदी-ध्रुव या मरुस्थल, छुपता न कुछ मुझसे,
ताजमहल-मीनार पीसा की, बचता न कुछ मुझसे।
सीखो मुझसे हिलना-मिलना, मुसकाना खिल जाना,
कोई कहे, किताबी कीड़ा, पर तुम न घबराना।
उनके लिए अंगूर हैं खट्टे, इसीलिए हैं कहते,
पढ़नेवाले बच्चे जग में सबसे आगे रहते।