भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किताब का कवर / नासिर अहमद सिकंदर
Kavita Kosh से
कविता की किताब
या कहानी, उपन्यास
स्कूल-पाठ्यक्रम
या धार्मिक
कीमती अथवा सस्ती
कवर जरूर चढ़े
पुराना अखबार
कलेण्डर पुराना
बाजार में उपलब्ध
या कागज खाकी
यह कवर ही
जो बचाये मुख-पृष्ठ
होने से मैला
पानी में भीगे
पहले कवर
धूल किताब से पहले
चढ़े कवर पर
जैसे शरीर से चिपके बनियान
किताब
कवर से
चित्थे-चित्थे उतरे बनियान
धज्जी-धज्जी कवर !