Last modified on 9 मई 2011, at 12:47

किताब / नरेश अग्रवाल

अनगिनत सीढिय़ां चढऩे के बाद
एक किताब लिखी जाती है
अनगिनत सीढिय़ां उतरने के बाद
एक किताब समझी जाती है।