भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किरणें कमसिन / गरिमा सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुहरे का गुब्बारा
छेद गई पिन
चीर निकल आईं हैं
किरणें कमसिन

कब से ही धुंध तले
पड़े थे उदास
खोया-खोया-सा था
मन का विश्वास

साहस ने काट लिये
पतझड़ के दिन


कलियाँ खिलने को हैं
देख नवल धूप
लड़कर ही पाया है
कोंपल ने रूप

अपने-से लगते हैं
अब ये पल-छिन

फगुनाया जीवन है
टेसू-सा लाल
पछुआ उड़ेल रही
धूल का गुलाल

आया संवत्सर का
पुनः जन्मदिन