भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किरणे बता गईं / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सूरज से किरणे उतरी हैं,
बैठ धूप के घोड़ों पर।
नजर लगी है शीला के घर,
बनते गरम पकोड़ों पर।
घोड़ों सहित रसोई की वे,
खिड़की से भीतर आईं।
गरम चाय से भरी केतली,
देख-देख कर मुस्काईं।
गरम चाय के साथ पकोड़ों,
का आनंद उठाएंगी।
किरणे बता गईं शीला को,
रोज-रोज वे आएंगीं।