भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसलिये गुजरा ज़माना चाहिये / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

किसलिए गुजरा जमाना चाहिए.
जो गया उसको भुलाना चाहिए॥

यों मिला कुछ देर का है साथ पर
अब इसे भी आजमाना चाहिए॥

है बहुत मुश्किल भलाई की डगर
पर कदम सब को बढ़ाना चाहिए॥

कृष्ण की थी बाँसुरी गूँजी जहाँ
वहीं अपना आशियाना चाहिए॥

कर रही यमुना विनय घनश्याम से
फिर तुम्हें गोकुल बसाना चाहिए॥

कालियादह बन गयी सारी नदी
स्वच्छ नीरा फिर बनाना चाहिए॥

घुल गया वातावरण में है जहर
अब प्रकृति को फिर बचाना चाहिए॥