Last modified on 30 अगस्त 2018, at 02:38

किसी और ने उसकी पलकें मूँदीं / चन्दन सिंह

मृतक की आँखें खुली थीं
मानो वह भूल गया था पलकें मूँदना
किसी और ने उसकी पलकें मूँदीं

पर इसमें हुआ यह
कि जो दृश्य था एक उसकी आँखों के सामने —
एक खुली खिड़की
आम के कुछ पत्ते
टेलीफोन का तनिक झुका हुआ एक खम्भा
बिजली के तार
सामने के सफ़ेद मकान पर पोचारे-सी धूप
नीला आकाश
अपनी उड़ान पर थिर बैठी एक चील
कमरे में लोगों के चेहरे
घूमता हुआ एक पंखा

उसकी पलकें
इस पूरे दृश्य को
पोंछती हुई बन्द हुईं।