भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी की मौत देखना / नित्यानंद गायेन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहा जाता है कि मौत के बाद
मुक्ति मिल जाती है
सभी दुखों से
पीड़ा से,
पर मैंने महसूस किया है
कि कभी-कभी कुछ मौतें
गहरी कर जाती हैं
हमारी पीड़ा को
धकेल देती हैं हमें दुःख के सागर में।
अनुभव की बात कह रहा हूँ
जबकि मैं मरा नहीं हूँ अब तक
किसी की मौत देखना
मौत से कमतर भी नहीं।