भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी के नाम से यदि ज़िन्दगी जुड़ी होती / चंद्रभानु भारद्वाज
Kavita Kosh से
बुझे दियों में भी इक बार रोशनी होती
किसी के नाम से यदि ज़िन्दगी जुड़ी होती
जहाँ पे धूप ही हरदम तपी रही सर पर
वहाँ भी पाँव के नीचे तो चाँदनी होती
भले बहार का मौसम कभी नहीं आता
किसी की चाह की बगिया मगर हरी होती
नज़र में दूर तक फैला भले अँधेरा हो
मगर विश्वास की कोई किरण दिखी होती
डगर में पाँव के छाले कहीं पे सहलाने
किसी भी पेड़ की कुछ छाँह तो मिली होती
कभी ये ज़िन्दगी ऐसे न धुन्धुवाती रहती
सुलगने के लिए थोड़ी हवा रही होती
जगह देती न 'भारद्वाज' को अगर दुनिया
अपनी दुनिया किसी दिल में अलग बसी होती