भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी के प्यार के क़ाबिल नहीं है / चाँद शुक्ला हादियाबादी
Kavita Kosh से
किसी के प्यार के क़ाबिल नहीं है
मुहब्बत के लिए ये दिल नहीं है
बड़ा ही ग़मज़दा बे आसरा है
जे कुछ भी हो मगर बुज़दिल नहीं है
मुहब्बत में बला की चोट खाई
बहुत तड़पा है पर घायल नहीं है
ये परछाई किसी हरजाई की है
मेरा साया तो ये बिल्कुल नहीं है
मेरी आँखों से गुमसुम रोशनी है
मेरी नज़रों से वो ओझल नहीं है
मुझे जो जान से है बढ़ के प्यारा
क्यों मेरे दर्द में शामिल नहीं है
मुहब्बत चाँद से वो क्या करेगी
चकोरी जैसी जो पागल नहीं है