भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी के हुस्न दिलारा पे मरने वालों में / राजेंद्र नाथ 'रहबर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
किसी के हुस्ने दिलारा पे मरने वालों में
हमारा नाम भी लिख लो ख़राब हालों में

हज़ार बार तुम्हें मैं ने भूलना चाहा
हज़ार बार तुम उभरे मिरे ख़यालों में

वो फूल अपने मुक़द्दर पे नाज़ करता है
सज़ा लो जिस को तुम अपने सियाह बालों में

पनाह मांगती है ज़ुल्मते-शबे-दैजूर
वो तीरगी है यहां सुब्ह के उजालों में

न हो सके वो हमारी किसी तरह 'रहबर'
झुकाया सर को बहुत मंदिरों, शिवालों में।