भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी ने ग़म को कुछ समझा कोई समझा ख़ुशी को कुछ / राजेश रेड्डी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी ने ग़म को कुछ समझा कोई समझा ख़ुशी को कुछ ।
नज़र इक ज़िन्दगी आई किसी को कुछ किसी को कुछ ।

इक आलम बेहिसी का उम्र भर तारी रहा हम पर,
गिना कुछ मौत को हमने न माना ज़िन्दगी को कुछ ।

समुन्दर को मुक़द्दर मानती है हर नदी अपना,
मगर कोई समुन्दर कब समझता है नदी को कुछ ।

तेरी दरियादिली का हमने रक्खा है भरम कायम,
न दे पानी, दुआ ही दे हमारी तिशनगी को कुछ ।

रज़ामन्दी से हमने कब कोई लम्हा गुज़ारा है,
तवज्जो कब मिली अपनी ख़ुशी और नाख़ुशी को कुछ ।

बहुत समझाया, जितने मुँह बनेंगी उतनी ही बातें,
समझ आता कहाँ हैं लेकिन अपनी ख़ामुशी को कुछ ।

जो लेते ही रहे थे ज़िन्दगी से, मर गए कबके,
वो ही ज़िन्दा रहे, देते रहे जो जिन्दगी को कुछ ।

अभी बेवज्ह ख़ुश-ख़ुश था अभी बेवज्ह चुप-चुप है,
नहीं कुछ ठीक इस दिल का, घड़ी को कुछ घड़ी को कुछ ।