भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी सुबह ये भी सही / भावना मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

किसी सुबह ये भी सही
कि मन हो जाए इक सीला कमरा
जिससे रिसती रहे एक उदास ग़ज़ल की सी आवाज़

किसी सुबह ये भी सही
कि अल्लाह, ईश्वर सब देर से सोके उठें
और दोपहर बाद हो अज़ान..

किसी सुबह ये भी सही
कि हम कहें खूब सारे झूठ
पर रखें दूसरों के सच का हिसाब

किसी सुबह ये भी सही
कि हम कहीं फेंक आएँ
अपना बासी वज़ूद

और ख़त्म कर दें आरे अज़ाब