भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी सूरत न होगी इल्तिजा हमसे / सुरेश चन्द्र शौक़
Kavita Kosh से
किसी सूरत न होगी इल्तिजा हमसे
वो होता है तो हो जाए ख़फ़ा हमसे
जो हो हक़ बात कह देते हैं महफ़िल में
कि हो जाती है अक्सर ये ख़ता हमसे
कुछ ऐसा अपनापन इक अजनबी में है
वो सदियों से हो जैसे आशना हमसे
नज़र से दूर लेकिन दिल में रहता है
जुदा हो कर भी कब है वो जुदा हमसे
लबों को ज़हमते—जुम्बिश न दे प्यारे
तिरी आँखों ने सब कुछ कह दिया हमसे
तही दस्ती का आलम ‘शौक़’ क्या कहिये
चुराते हैं नज़र अब आशना हमसे.
इल्तिजा=निवेदन; ख़फ़ा=अप्रसन्न; आशना=परिचित; लबों को ज़हमते—जुम्बिश=होंट हिलाने का कष्ट;तही—दस्ती=निर्धनता