भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी से न कोई शिकायत करें हम / स्मिता तिवारी बलिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी से न कोई शिकायत करें हम
चलो अब सभी से मुहब्बत करें हम।

न हो कोई दुश्मन जहाँ में हमारा
दिलों से अभी दूर नफरत करें हम।

ज़माना भले साथ छोड़े हमारा
खुदा बन ख़ुदी से सदाकत करे हम।

तेरे जो है अंदर, वही सबमें रौशन
कहो क्यूं किसी से अदावत करें हम ।

थिरक जायें होठों पे सबके ये 'स्मिता'
बुझी महफ़िलों पर इनायत करें हम।