भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसे बताऊँ कि वहशत का फ़ाएदा क्या है / हसन 'नईम'
Kavita Kosh से
किसे बताऊँ कि वहशत का फ़ाएदा क्या है
हवा में फूल खिलाने का क़ाएदा क्या है
पयम्बरों ने कहा था कि झूठ हारेगा
मगर ये देखिए अपना मुशाहिदा क्या है
तमाम उम्र की ज़हमत का अज्र ये दुनिया
ये किस से पूछिये आख़िर मुआहिदा क्या है
सभी ख़ामोश हैं अफ़सुर्दगी का दफ़्तर हैं
खुले तो कैसे कि वो हुक्म-ए-आएदा क्या है
उसी का ख़्वाब है मेरी नवा-ए-ख़्वाब ‘नईम’
मिरा वजूद भी उसे अलाहदा क्या है