भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किस्सा क्या है ? / भारत यायावर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


किस्सा क्या है?

रेलमपेल भीड़ में घुसता हूँ

तरह-तरह के लोग

तरह-तरह की बातें

किस्सा क्या है?

पूछता हूँ बग़लगीर से

वह मेरे प्रश्न पर

प्रश्नवाचक दॄष्टि से घूरता है

किस्सा क्या है?

वह भी जानना चाहता है

मैं अपने कश्मीर की ओर कभी देखता हूँ

कभी पंजाब

कभी अयोध्या

और कभी बिहार का जहानाबाद

किस्सा है भी और नहीं भी

देश है भी और नहीं भी

फिर भी लोग हैं कि

अपने घर में रहते हुए

अपना ही घर जला रहे हैं

और इस क्रम में

ख़ुद से दूर जा रहे हैं


(रचनाकाल :1991)