भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किस ने कहा किसी का कहा तुम किया करो / ज़फ़ीर-उल-हसन बिलक़ीस
Kavita Kosh से
किस ने कहा किसी का कहा तुम किया करो
लेकिन कहे कोई तो कभी सुन लिया करो
हर आरज़ू फ़रेब है हर जुस्तुजू सराब
मचले जो दिल बहुत उसे समझा दिया करो
यूँ चुप रहा करे से तो हो जाए है जुनूँ
ज़ख़्म-ए-निहाँ कुरेद के कुछ रो लिया करो
हाँ शहर-ए-आरज़ू था कभी ये उजाड़ घर
अब खण्डरों से इस की कहानी सुना करो
इस ना-शुनीदनी से तो बेहतर है चुप रहो
है क्या ज़रूर शिकवा-ए-बे-फ़ाएदा करो
उठ कर चले गए तो कभी फिर न आएँगे
फिर लाख तुम बुलाओ सदाएँ दिया करो
नाले उबल रहे हों तो रस्ता भी चाहिए
‘बिल्क़ीस’ गाहे गाहे ग़ज़ल कह लिया करो