भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किस लुटेरे ने / नादिया अंजुमन / राजेश चन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये किस
लुटेरे ने

तुम्हारे सपनों की
विशुद्ध
सोने की मूर्ति को
 
इस
भीषण तूफान में
लूट लिया है?

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र