भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किस शय का सुराग़ दे रहा हूँ / राशिद मुफ़्ती
Kavita Kosh से
किस शय का सुराग़ दे रहा हूँ
अंधे को चराग़ दे रहा हूँ
देते नहीं लोग दिल भी जिस को
मैं उस को दिमाग़ दे रहा हूँ
बख़्षिष में मिली थीं चंद कलियाँ
तावान में बाग़ दे रहा हूँ
तू ने दिए थे जिस्म को ज़ख़्म
मैं रूह को दाग़ दे रहा हूँ
ज़ख़्मों से लहू टपक रहा है
क़ातिल को सुराग़ दे रहा हूँ