भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कीली पर घूमता सवाल / राम सेंगर
Kavita Kosh से
ख़ुशी कहाँ ,
कीली पर,
घूमता सवाल ।
रोटी, नचती भागे
गिरते -पड़ते
पीछे - पीछे हम बदहवास
पसीना - पसीना ।
अब आकर हैं जागे
पूँजी औ ' तंत्र के
इरादों ने छीना जब
सुविधा का जीना ।
बाहर आए
हमलों-शक़-सुर्रों के दवाब
देखा तो चिंथे पड़े
घायल , बदहाल ।
ख़ुशी कहाँ
कीली पर
घूमता सवाल ।