भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुँअर उदयसिंह अनुज के दोहे-1 / कुँअर उदयसिंह 'अनुज'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कैसा सींचा आपने, कैसी करी सँवार।
उपजाऊ इस खेत की, फ़सलें हैं बीमार।

ग़लत जुटाया आपने, यह साज़ो-सामान।
बनते-बनते ढह गया, अपना एक मकान।

डंका जिनके नाम का, यहाँ बजे दिन-रात।
वे डंके की चोट पर, मचा रहे उत्पात।

कालर उनकी खींचिए, चाबी जिनके पास।
यहाँ निरर्थक कर रहे, तुम धरना उपवास।

काँटे कष्टों के जलें, दुख जायेगा भाग।
बुझने कभी न दीजिये, यह छाती की आग।

गूँज उठेगी चीख जब, नभ की छाती चीर।
दहला देगी यह धरा, वंचित गूँगी पीर।

भटका अपना कारवाँ, हासिल हुआ न ठौर।
जिस मुक़ाम परआ गये, यह मुक़ाम कुछ और।

रहा सफ़र में हमसफ़र, करता हम पर वार।
अपनों ही के हाथ से, अपना हुआ शिकार।

बढ़-चढ़ मीठा बोलता, छलिया अफलातून।
किया इसी ने आपके, अरमानों का खून।

श्वेत वसन बहुरूपिये, लूट रहे जन कोष।
जन-सेवा की आड़ में, ढाँपें अपने दोष।