भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुँभकांड में पुलिस / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पुलिस कहाँ थी, नेताओं के पीछे-पीछे
व्यस्त भाव से चलती थी, यह शान बढ़ाने
की कुछ नई कला थी । अगर काल ने बीछे
इसी बीच कुछ सौ सिर फिर लग गया मढ़ाने
लोगों की नज़रों से तो फिर फूल चढ़ाने
में पुलिस के दस्ते भी क्यों पीछे रहते,
गज़ब न हो जाता, अधिकारी लोग पढ़ाने
लगते नए पाठ । सारी कठिनाई सहते
कैसे बेचारे, किस से अपना दुख कहते ।
जनता का क्या, यह तो मर-मर कर जीती है
अधिकारी की ठोकर से पक्के घर ढहते
हैं, जनता रहती है, कौन अमृत पीती है ।

प्रभुओं की भौंहे ताके या भीड़ सँभाले
दुर्घटना रोके पुलिस क्या-क्या कर डाले ।